बैरगनिया. इंडो-नेपाल बोर्डर पर सुरक्षा में तैनात एसएसबी 20 वीं बटालियन के जवानों ने गुरुवार को एक हवाला कारोबारी को 4 लाख 2 हजार चार सौ रुपए के साथ गिरफ्तार कर स्थानीय थाने में सौंप दिया है. एसएसबी 20 वीं बटालियन के उप निरीक्षक रणवीर सिंह द्वारा लिखित आवेदन में कहा गया है कि गुप्त सूचना मिली थी कि भारतीय क्षेत्र से बड़ी मात्रा में नेपाली करेंसी नेपाल पहुंचाने की योजना है. सीमा स्तम्भ संख्या 344/3 के पास नाका लगाया गया था. इसी दौरान एक अधेड़ व्यक्ति नेपाल की तरफ जाते हुए देखा गया. शंका होने पर जब उसकी तलाशी ली गई तो उसके कमर से 4 लाख 2 हजार 4 सौ रुपए बरामद किया गया. तस्कर की पहचान नेपाल के रौतहट जिला मुख्यालय गौर वार्ड नंबर -1 निवासी नाथ चौधरी के पुत्र विरेंद्र प्रसाद जायसवाल (57 वर्ष) के रूप में की गई. इसकी पुष्टि करते हुए थानाध्यक्ष उमाशंकर रजक ने बताया कि नेपाली राशि को जप्त करते गिरफ्तार व्यक्ति के विरुद्ध फेमा एक्ट के तहत प्राथमिकी दर्ज कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है