शिवहर: नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत हरनाही गांव से 6 किलो 160 ग्राम गांजा के साथ एक तस्कर को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. एसडीपीओ सुशील कुमार ने बताया कि हरनाही निवासी चंद्रदीप सिंह के पुत्र रंजीत कुमार सिंह के यहां से 6 किलो 160 ग्राम गांजा बरामद करते हुए गिरफ्तार किया है. बरामद गांजे की कीमत 3 लाख 8 हजार रुपये आंकी गयी है. वहीं नगर थानाध्यक्ष रणधीर कुमार सिंह ने गुप्त सूचना के आधार पर सत्यापन कर पुलिस द्वारा छापेमारी के दौरान तस्कर रंजीत कुमार सिंह को गांजे के साथ गिरफ्तार किया है. जिनको न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है