सुरसंड. गश्ती पर निकली स्थानीय पुलिस ने गुरुवार को बाबा वाल्मीकेश्वर स्थान के समीप से नेपाल से तस्करी कर लायी जा रही 300 एमएल का 30 बोतल देसी शराब के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार कर लिया. उसकी पहचान नगर पंचायत वार्ड संख्या चार निवासी लालबाबू पासवान के रूप में हुई है. थानाध्यक्ष धनंजय कुमार पांडेय ने बताया कि पुअनि श्यामनंदन कुमार के नेतृत्व में बरामद शराब को जब्त कर आरोपी के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करते हुए उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. 69 बोतल देसी शराब के साथ तस्कर गिरफ्तार पुरनहिया : थाना पुलिस ने बुधवार की संध्या में गुप्त सूचना के आधार पर परसौनी गोप गांव में छापेमारी कर 300 एमएल का 69 बोतल देसी शराब बरामद की है. इस दौरान पुलिस ने महिला तस्कर प्रमिला देवी को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस अवर निरीक्षक विश्वेशर सिंह ने बताया कि गिरफ्तार तस्कर को गुरुवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है