22.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

45 बोतल अंग्रेजी शराब के साथ तस्कर गिरफ्तार

मद्य निषेध विभाग की टीम ने भिट्ठामोड़ चेक पोस्ट के समीप वाहन चेकिंग के दौरान 45 बोतल अग्रेजी शराब के साथ बाइक सवार एक तस्कर को गिरफ्तार कर लिया.

पुपरी. मद्य निषेध विभाग की टीम ने भिट्ठामोड़ चेक पोस्ट के समीप वाहन चेकिंग के दौरान 45 बोतल अग्रेजी शराब के साथ बाइक सवार एक तस्कर को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार तस्कर बेला निवासी रविंद्र पासवान के पुत्र सूरज कुमार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. इस संबंध में जमादार आनंद कुमार के आवेदन पर मद्य निषेध थाना में प्राथमिकी दर्ज की गयी है. मुजफ्फरपुर से चोरी गयी बाइक के साथ युवक गिरफ्तार बाजपट्टी. थाने की पुलिस ने मंगलवार को महुआइन गांव में छापेमारी कर मुजफ्फरपुर जिले के ब्रह्मपुरा थाना क्षेत्र से चोरी गयी बाइक के साथ एक युवक को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार युवक की पहचान थाना क्षेत्र के महुआइन गांव निवासी युनूस के रुप में की गयी है. थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर सरोज कुमार ने इसकी पुष्टि की है. बताया है कि बरामद बाइक(बी 06 बीबी 4089) मुजफ्फरपुर जिला के ब्रह्मपुरा थाना क्षेत्र के जुरन छपरा गांव निवासी अनिल कुमार की है. इस संदर्भ में बाइक मालिक के द्वारा वहां थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी थी. घर से निकली लड़की अगवा, प्राथमिकी बाजपट्टी. थाना क्षेत्र के एक गांव से लड़की के अपहरण को लेकर प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. दर्ज प्राथमिकी में राहुल कुमार, मनीष कुमार, दिनेश पंडित, विनोद पंडित को नामजद अभियुक्त बताया है. घटना 15 जून की है. परिजन का आरोप है कि लड़की घर से निकली तो अपहरण कर लिया गया. बाद में फोन कर के पुलिस को कहने पर जान से मारने की धमकी भी दी. उधर, एक अन्य लड़की के अपहरण मामले में माधोपुर चतुरी निवासी सुजीत कुमार साह को आरोपित किया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel