सुरसंड. इंडो-नेपाल बॉर्डर पर गश्त लगा रहे गांधीनगर कैंप के एसएसबी जवानों ने सोमवार की रात पिलर संख्या 300/1 के समीप भिट्ठा बाजार सीमा सड़क पर नेपाल से तस्करी कर लायी जा रही 4.9 किलोग्राम गांजा के साथ एक बाइक सवार तस्कर को गिरफ्तार कर लिया. तस्कर की पहचान भिट्ठा थाना क्षेत्र के बिंधी गांव निवासी मो वकील अंसारी के पुत्र मो आलम अंसारी के रूप में हुई है. एसएसबी ने जब्त गांजा व बीआर 32एइ 0809 नंबर की बाइक के साथ गिरफ्तार तस्कर को भिट्ठा थाना के हवाले कर दिया. भिट्ठा थानाध्यक्ष मनोज कुमार ने बताया कि गांजा व बाइक को जब्त कर गिरफ्तार आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. जब्त गांजा का अंतरराष्ट्रीय बाजार मूल्य करीब दो लाख रुपए आंकी गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है