सीतामढ़ी. डुमरा थाना पुलिस ने गुप्त सूचना पर 235ग्राम गांजा व 4500 के साथ नकद के साद एक तस्कर को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. गिरफ्तार कारोबारी की पहचान थाना क्षेत्र के मझौलिया गांव निवासी राम रतन राय के पुत्र नवीन राय के रुप में की गई है. थानाध्यक्ष अमरेंद्र कुमार को गुप्त सूचना मिली थी कि एक व्यक्ति मझौलीया हनुमान मंदिर के पास गेरुआ वस्त्र पहन कर गांजा की बिक्री कर रहे है. सूचना पर थानाध्यक्ष सशस्त्र बल के साथ मझोलीया स्थित हनुमान मंदिर पहुंचे तो एक व्यक्ति गेरुआ वस्त्र पहन मंदिर के समीप खड़ा था. तलाशी लेने पर उसके जेब से पन्नी में रखा गांजा व नकद बरामद किया है. पुलिस ने तस्कर के खिलाफ थाने में एनडीपीएस एक्ट के तहत प्राथमिकी दर्ज कर आरोपी को न्यायिक हिरासत में पेश करने के बाद जेल भेज दिया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है