पुपरी. मद्य निषेध व उत्पाद विभाग की टीम ने बुधवार को नानपुर थाना क्षेत्र के कोयली गांव में छापेमारी कर दो लीटर चुलाई शराब के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार सुधीर कुमार, कोयली गांव निवासी रमेश चौधरी का पुत्र है. इस संबंध में दारोगा मणिकांत कुमार के आवेदन पर मद्य निषेध थाना में प्राथमिकी दर्ज की गयी है. रतवारा गांव में घर से 25 हजार नकद व जेवरात की चोरी बाजपट्टी. थाना क्षेत्र के रतवारा गांव में बुधवार की रात अज्ञात चोरों ने एक व्यक्ति के घर में घुसकर 25 हजार रुपये व सोने के कई जेवरात चोरी कर लिया. इस संबंध में गृहस्वामी गुड्डु कुमार ने गुरुवार को थाना में आवेदन देकर प्राथमिकी दर्ज करायी है. जिसमें बताया है कि वह रात्रि 10 बजे माधोपुर चतुरी महारानी स्थान पर आयोजित प्रवचन सुनने परिवार के साथ गया था. घर पर बुर्जुग पिता अकेले थे. इसी बीच चोरों ने घर में घुसकर 25 हजार रुपये व जेवरात चोरी कर लिया. पूर्व के मारपीट मामले में दो आरोपित गिरफ्तार बाजपट्टी. थाने की पुलिस ने बुधवार की रात गेनपुर गांव में छापेमारी कर पूर्व के मारपीट मामले में आरोपित लड्डू महतो एवं करण महतो को गिरफ्तार कर लिया. आवश्यक कार्रवाई के उपरांत दोनों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया. मोबाइल चोरी मामले में दो युवक गिरफ्तार बाजपट्टी. थाने की पुलिस ने बुधवार को अलग-अलग जगहों पर छापेमारी कर मोबाइल चोरी मामले में दो युवक को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार युवकों में रोहित कुमार एवं सीतामढ़ी कोर्ट बाजार डुमरा निवासी बबलू कुमार शामिल है. थानाध्यक्ष सरोज कुमार ने इसकी पुष्टि की है. दोनों गिरफ्तार व्यक्ति को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है