परिहार. इंडो-नेपाल बॉर्डर पर तैनात सशस्त्र सीमा बल(एसएसबी) 51वीं बटालियन सहसराम चौकी के जवानों ने सुदंरपुर टोला के पास कार्रवाई कर कार से 1040 बोतल नेपाली शराब बरामद की है. साथ ही मौके से एक तस्कर को भी गिरफ्तार कर लिया. जिसकी पहचान रून्नीसैदपुर थाना क्षेत्र के धनुषी गांव निवासी महेंद्र साह के पुत्र अनिल कुमार के रुप में की गयी है. अधिकारियों ने बताया कि जब्त कार(बीआर 1जे 6436) से उक्त शराब बरामद की गयी है. जब्त शराब, कार व गिरफ्तार तस्कर को स्थानीय थाना को सौंप दिया गया. बिहार मद्य निषेध व उत्पाद अधिनियम की धाराओं में प्राथमिकी दर्ज कर गिरफ्तार तस्कर को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया. 262 बोतल नेपाली शराब बरामद, तस्कर फरार परिहार. थाने की पुलिस ने गुप्त सूचना पर परिहार स्थित पासी टोल से दो प्लास्टिक के बोरा में रखा 262 बोतल नेपाली सौंफी शराब बरामद की है. हालांकि तस्कर भागने में सफल रहा. इस संबंध में बिहार मद्य निषेध व उत्पाद अधिनियम की धाराओं में प्राथमिकी दर्ज की गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है