27.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

शराब व बाइक के साथ तस्कर गिरफ्तार

मध निषेध विभाग की टीम ने सुरसंड थाना क्षेत्र के करुणा मोड़ पर वाहन चेकिंग के दौरान 450 बोतल नेपाली सौंफी शराब के साथ एक बाइक व एक तस्कर को गिरफ्तार किया है.

पुपरी. मध निषेध विभाग की टीम ने सुरसंड थाना क्षेत्र के करुणा मोड़ पर वाहन चेकिंग के दौरान 450 बोतल नेपाली सौंफी शराब के साथ एक बाइक व एक तस्कर को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार तस्कर बाजपट्टी थाना क्षेत्र के महुआईन बाजार निवासी स्व शंकर सहनी के पुत्र संतोष कुमार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. इस संबंध में जमादार कर्ण कुमार के आवेदन पर मध निषेध थाने में प्राथमिकी दर्ज की गई है.

मारपीट में चार जख्मी, एक रेफर

पुपरी. थाना क्षेत्र के रामपुर खुर्द, पुपरी व बछारपुर गांव में सोमवार को पूर्व विवाद को लेकर हूई मारपीट की घटना में चार व्यक्ति जख्मी हो गया. जख्मी रामपुर खुर्द निवासी मो अली राजा, पुपरी निवासी मो कुर्बान, श्रवण कुमार व बछारपुर निवासी मो आरिफ हुसैन को इलाज के लिए स्थानीय पीएचसी में भर्ती कराया गया. जहां जख्मी मो कुर्बान को चिकित्सक द्वारा प्राथमिक उपचार करने के बाद बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल रेफर कर दिया.

वारंटी गिरफ्तार

बाजपट्टी. थाना क्षेत्र के भासेपुर रतवारा गांव निवासी वकील राम को रविवार की देर रात गिरफ्तार कर लिया गया. उसके ऊपर स्थानीय थाने में वारंट जारी था. यह गिरफ्तारी थाना अध्यक्ष सुखविंदर नैन एवं पुलिस बल के सहयोग से की गई.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel