रून्नीसैदपुर (सीतामढ़ी). थाना क्षेत्र के माधोपुर चौधरी गांव में एक पिता ने पीएम आवास के लिए िमले पैसे को लेकर अपने पुत्र की जान ले ली. घटना शनिवार की रात की है. गंभीर रूप से जख्मी पुत्र की ने रविवार को इलाज के लिए ले जाने के क्रम में दम तोड़ दिया. उसकी पहचान सफी मंसूरी के पुत्र रफीद मंसूरी (30) के रूप में की गयी है. रफीद मंसूरी की पत्नी अफसाना खातून का कहना है कि एक माह पूर्व प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत पैसा उसके खाते में आया था. उसी पैसे को लेकर रफीद और उसके पिता सफी मंसूरी के बीच अक्सर विवाद हुआ करता था. पिता उससे पैसे की मांग करता था. शनिवार की रात अफसाना अपने मायके चकदोनई में थी. घटना की सूचना मिलते ही वह माधोपुर चौधरी पहुंची. उसने बताया कि शनिवार की रात दोनों नशे में थे. प्रधानमंत्री आवास योजना की राशि की मांग पिता ने रफीद से की. दोनों में विवाद हुआ. उसके बाद पिता ने रफीद के सिर पर ईंट से वार कर दिया. वह जमीन पर गिर गया. उसी अवस्था में छोड़ पिता वहां से फरार हो गया.
परिवार के अन्य सदस्य व ग्रामीणों के सहयोग से रफीद को रून्नीसैदपुर के एक निजी नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया. रविवार को सुबह चिकित्सकों ने उसे मुजफ्फरपुर रेफर कर दिया. परिजन मुजफ्फरपुर ले जा रहे थे. रास्ते में ही उसकी मौत हो गयी. मौत की सूचना मिलने पर पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सीतामढ़ी भेज दिया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है