सीतामढ़ी.
जिले के सोनबरसा प्रखंड के कचोर गांव निवासी सेवानिवृत्त नौसेना अधिकारी अरुण कुमार मिश्र के पुत्र गोपेंद्र कुमार मिश्र भारतीय सैन्य अकादमी से शनिवार को कमीशन प्राप्त कर आर्मी में लेफ्टिनेंट के पद पर चयनित हुआ. उसके लेफ्टिनेंट चयनित होने पर परिवार व गांव में खुशी का माहौल है. अपने पुत्र की सफलता पर माता पिता को गर्व है. पिता श्री मिश्र बताते हैं कि देश सेवा का अवसर सभी को नहीं मिलता. सौभाग्यशाली लोग देश सेवा कर सर्वोच्च सेवा करते हैं. अपनी मातृभूमि और जन्मभूमि की हिफाजत में सर्वस्व न्योछावर कर भारत माता और भारतीय को सुरक्षित रखते हैं. चयन पर मिथिला बिहारी ठाकुर, आग्नेय कुमार, शिवेंद्र मिश्रा, ब्रज भूषण सिंह ने इस सफलता पर बधाई दिया है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है