बथनाहा. थाना क्षेत्र के नरहा गांव में रविवार को प्रेमिका से मिलने आये एक प्रेमी युवक को गांव वालों ने पकड़कर पहले जमकर पिटाई कर दी. बाद में बड़े-बुजुर्गों के समझाने पर पकड़े गये युवक को उसकी प्रेमिका से शादी करा दी. इससे संबंधित कई वीडियो व फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. वायरल वीडियो क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है. हालांकि, इस संबंध में स्थानीय जनप्रतिनिधि से पूछने पर कुछ भी बोलने से बचते रहे. वहीं, स्थानीय थानाध्यक्ष धनंजय चौधरी से पूछे जाने पर उन्होंने बताया कि वायरल वीडियो की जानकारी मिली है, लेकिन इस संबंध में किसी प्रकार की कोई लिखित शिकायत नहीं मिली है. यदि कोई शिकायत आती है, तो आगे की विधि-सम्मत कार्रवाई की जायेगी. वायरल वीडियो की पुष्टि प्रभात खबर नहीं करता है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है