Sitamarhi : सीतामढ़ी. श्रम संसाधन विभाग, पटना से प्राप्त पत्र तथा डीएम रिची पांडेय के निर्देश के आलोक में जिले को बाल श्रम मुक्त बनाने के उद्देश्य से जिला प्रशासन द्वारा शुक्रवार को विशेष अभियान चलाया गया. इस अभियान के अंतर्गत शहर के शंकर चौक, बड़ी बाजार तथा अन्य चौक-चौराहों पर औचक निरीक्षण कर कार्रवाई की गयी. निरीक्षण अभियान का नेतृत्व सदर एसडीओ संजीव कुमार ने किया. एसडीओ ने बताया कि यह अभियान न सिर्फ प्रशासनिक स्तर पर, बल्कि सामाजिक संगठनों और स्थानीय समुदाय की भागीदारी से एक सामूहिक प्रयास बनता जा रहा है, जिसका उद्देश्य है बाल श्रम मुक्त सीतामढ़ी की स्थापना करना है. अभियान के दौरान प्रतिष्ठानों का निरीक्षण कर संचालकों को बाल श्रमिक न रखने की सख्त हिदायत दी गयी. अधिकारियों ने सभी प्रतिष्ठान मालिकों से बाल श्रम न कराने की शपथ भी दिलवायी. प्रतिष्ठानों में बाल श्रम के प्रति जागरूकता लाने के लिए संदेशात्मक स्टिकर भी चिपकाये गये. अभियान में प्रथम संस्था के जिला समन्वयक सुधीर कुमार, बीबीए के जिला प्रतिनिधि मो.शारीब, चाइल्ड हेल्पलाइन की प्रतिनिधि परमशीला कुमारी तथा अदिथी संस्था से मनीष कुमार व अर्पणा कुमारी शामिल रही.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है