21.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

शारीरिक, मानसिक व बौद्धिक विकास को खेलकूद जरूरी : मोतीलाल

नगर के श्री राधाकृष्ण गोयनका कॉलेज की 75वीं वर्षगांठ के अवसर पर पांच दिवसीय 'खेल महोत्सव' का आयोजन किया गया.

सीतामढ़ी. नगर के श्री राधाकृष्ण गोयनका कॉलेज की 75वीं वर्षगांठ के अवसर पर पांच दिवसीय ””खेल महोत्सव”” का आयोजन किया गया. राज्य के कला संस्कृति एवं युवा मंत्री मोतीलाल प्रसाद, विधान पार्षद रेखा कुमारी, डीएम रिची पांडेय एवं विश्वविद्यालय के खेल सचिव कांतेश कुमार ने बुधवार को क्रिकेट खेलकर कार्यक्रम का आगाज किया. आगाज से पूर्व अतिथियों का बुके और शॉल भेंटकर स्वागत किया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता प्राचार्य प्रो(डॉ) टीपी सिंह, नेतृत्व अर्थपाल मो सनाउल्लाह एवं मंच संचालन कॉलेज के खेल सचिव आनंद बिहारी सिंह ने किया. इस दौरान आगंतुकों का स्वागत स्वागत गीत, सुप्रसिद्ध झिझिया नृत्य और गणेश उत्सव के नृत्य के साथ किया गया. वहीं, एनसीसी कैडेट की ओर से ढोल नगाड़े के साथ सभी अतिथियों का स्वागत किया गया. इस अवसर पर मंत्री श्री प्रसाद ने कहा कि खेलकूद सबसे जरूरी चीज है. शारीरिक मानसिक और बौद्धिक क्षमता को विकसित करने में खेल जरूरी है. विधान पार्षद रेखा कुमारी ने कहा कि खेल से सभी तरह का विकास होता है और इस तरह का भव्य आयोजन महाविद्यालय परिवार की ओर से करना काफी सराहनीय कार्य है. इस दौरान उन्होंने महाविद्यालय के मुख्य द्वार का उनके द्वारा जीर्णोद्धार कराने की घोषणा की. डीएम श्री पांडेय ने कहा आजकल के समय में युवा भटकते जा रहे हैं. उन्हें अपने समय के महत्व को ध्यान में देना चाहिए. पढ़ाई के साथ-साथ खेल में भी अपने भविष्य को बेहतर कर सकते हैं. उन्होंने आम लोगों से सोशल मीडिया के कम उपयोग करने के साथ-साथ अपने जीवन में पढ़ाई के साथ-साथ खेल को उतारने की बात कही. इस मौके पर डॉ राकेश, डॉ मुकेश कुमार, डॉ तुलसी, डॉ प्रवीण सिंह, कर्मचारी संघ के सचिव संजय कुमार, चुनचुन सिंह, धीरज कुमार, सुजीत झा, रंजीत कुमार, सज्जाद अंसारी समेत अन्य लोग मौजूद रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel