सीतामढ़ी. 11 जून से नगर के श्री राधाकृष्ण गोयनका कॉलेज में खेल उत्सव का आयोजन किया जा रहा है. कॉलेज के 75 साल पूरे होने पर इसका आयोजन हो रहा है. इस अवसर पर विभिन्न तरह के खेल आयोजित किये जायेंगे. प्राचार्य तरुणेश्वर प्रसाद सिंह के आदेशानुसार खेल सचिव आनंद बिहारी सिंह ने यह जानकारी दी है. बताया है कि इस कार्यक्रम को लेकर बिहार सरकार के शिक्षा मंत्री सुनील कुमार, कला संस्कृति मंत्री मोतीलाल प्रसाद, उच्च शिक्षा विभाग निदेशक, बीआर ए बिहार विश्वविद्यालय के कुलपति, कुलसचिव, कुलानुशासक, परीक्षा नियंत्रक, विश्वविद्यालय खेल टीम के सभी पदाधिकारियों के साथ-साथ जिले के भी पदाधिकारियों को भी निमंत्रण दिया गया है. इस कार्यक्रम को भव्य बनाने के लिए सांस्कृतिक कार्यक्रम, स्वागत गीत, झिझिया आदि का कार्यक्रम भी होगा. खेल महोत्सव में क्रिकेट, फुटबॉल, कबड्डी, बैडमिंटन, 100, 200 एवं 400 मीटर दौड़ में प्रतिभागी शामिल होंगे. स्वागत गीत के साथ सांस्कृतिक कार्यक्रम भी होंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है