बैरगनिया. भारत- नेपाल सीमा पर तैनात एसएसबी 20 वीं वाहिनी के जवानों ने रविवार को कमांडेंट गिरीश चंद्र पांडेय के निर्देशन में तथा 20 वीं बटालियन ई- समवाय लक्ष्मीपुर के सहायक कमांडेंट आलोक कुमार सिंह के नेतृत्व में रविवार को सरकार की खेलों इंडिया योजना के अंतर्गत फिट इंडिया पहल के तहत प्रखंड के नंदवारा चौक से सुप्पी प्रखंड के मनियारी चौक तक साइकिल रैली का आयोजन किया गया. इस रैली में जवानों के साथ प्रखंड क्षेत्र के नंदवारा, मसहां आलम, आदमवान एवं बेंगाही समेत अन्य गांवों के दर्जनों युवाओं ने भाग लिया. साइकिल में लगे तख्ती पर विभिन्न प्रकार का स्लोगन लिख कर लोगों को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक रहने का संदेश दिया गया. इस दौरान बैरगनिया- ढ़ेंग मुख्य पथ पर आसपास के लोगों ने रैली में शामिल जवान व युवाओं का उत्साह वर्धन किया गया. रैली में एसएसबी जवानों के साथ स्थानीय युवक रंजीत कुमार, अजय कुमार, रवि रंजन कुमार, भोला कुमार व संतोष कुमार समेत अन्य ग्रामीण शामिल हुए.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है