शिवहर: श्रावणी मेला को लेकर समाहरणालय के संवाद कक्ष में शनिवार को देर शाम डीएम विवेक रंजन मैत्रेय एवं एसएसपी शैलेश कुमार सिन्हा की अध्यक्षता में पिपराही प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत देकुली धाम मंदिर परिसर में विधि व्यवस्था से संबंधित संयुक्त ब्रीफिंग की गयी. जिसमें डीएम एवं एसएसपी द्वारा श्रावण माह के प्रथम एवं द्वितीय रविवार एवं सोमवार जो 13, 14, 20 एवं 21 जुलाई को देकुली धाम मंदिर में अत्यधिक श्रद्धालुओं की भीड़ की संभावना के मद्देनज़र दो पालियों में प्रतिनियुक्त दंडाधिकारियों एवं पुलिस पदाधिकारियों को विधि व्यवस्था से संबंधित कुल-11 मुख्य एजेंडो पर चर्चा करते हुए सभी उपस्थित दंडाधिकारियों एवं पुलिस अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिया गया. साथ ही सभी को यह भी निर्देशित किया गया कि किसी भी परिस्थिति में अपने कार्य एवं प्रतिनियुक्ति स्थल पर किसी प्रकार की लापरवाही जिला प्रशासन एवं जिला पुलिस प्रशासन द्वारा बर्दास्त नहीं की जाएगी. कहा कि अपने अपने कार्य को पूर्ण निष्ठा से करने का आदेश सभी प्रतिनियुक्त दंडाधिकारियों एवं पुलिस पदाधिकारियों को दिया गया. डीएम एवं एसएसपी ने देकुली धाम में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर किया निरीक्षण शिवहर: श्रावणी मेला शुरू होने के साथ डीएम विवेक रंजन मैत्रेय एवं एसएसपी शैलेश कुमार सिन्हा ने रविवार को देकुली धाम मंदिर पहुंचकर सुरक्षा व्यवस्था का निरीक्षण कर जायजा लिया.उन्होंने मंदिर परिसर एवं आसपास के क्षेत्र में विधि- व्यवस्था का निरीक्षण किया गया.जहां डीएम एवं एसएसपी ने संयुक्त रूप से वहां प्रतिनियुक्त दंडाधिकारियों एवं पुलिस पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए.साथ ही किसी प्रकार की आपदा से बचाव के लिए एसडीआरएफ की टीम को भी निर्देशित किया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है