24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

मोबाइल लूटने का विरोध करने पर युवक को चाकू से गोदा

मेहसौल थाना क्षेत्र के रेलवे लाईन स्थित मैनी बाबा कुटी के पास रविवार की दोपहर मे दिनदहाड़े मोबाइल लूटने का विरोध करने पर एक युवक की चाकू से गोदकर लहूलुहान कर दिया गया.

सीतामढ़ी. मेहसौल थाना क्षेत्र के रेलवे लाईन स्थित मैनी बाबा कुटी के पास रविवार की दोपहर मे दिनदहाड़े मोबाइल लूटने का विरोध करने पर एक युवक की चाकू से गोदकर लहूलुहान कर दिया गया. स्थानीय लोगों ने घायल को आनन-फानन में सदर अस्पताल मे भर्ती कराया. जहां से इमरजेंसी वार्ड मे ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक डॉ अमरनाथ यादव ने प्राथमिक उपचार के बाद युवक की गंभीर स्थिति देखते हुए एसकेएमसीएच मुजफ्फरपुर रेफर कर दिया. लेकिन परिजनों ने शहर के रिंग बांध स्थित एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया. घायल की पहचान मेहसौल थाना क्षेत्र के वार्ड 38 निवासी मो सुहैल के पुत्र मो रेहान के रूप में किया गया है. वहीं रिंग बांध स्थित निजी अस्पताल के पास से दो युवकों को लोगों ने पकड़ लिया. बाद में मौके पर पहुंची नगर थाना पुलिस के हवाले कर दिया. पीड़ित के पिता ने बताया कि मो रेहान सिलाई का काम करता है. वह लखनदेई नदी पार कर मेहसौल चौक की तरफ जा रहा था कि मौनी बाबा कुटी के पास बदमाशों ने मोबाइल लूटने के लिए तीन चाकू मारकर बुरी तरह से घायल कर दिया. मेहसौल थानाध्यक्ष फैराज हुसैन ने बताया की युवक की निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है. होश में आने पर बयान दर्ज किया जाएगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel