रीगा.
श्री राम लला सरकार बड़ी मठ सोनार अशोगी के प्रांगण में 24 घंटे का अष्टयाम एवं सुंदर कांड के पाठ का शुभारंभ किया गया. मठ के महंत राघवेंद्र दास जी ने बताया कि यह कार्यक्रम राम, लक्ष्मण, सीता के साथ-साथ पंचमुखी हनुमान जी की प्रतिमा के शुभ आगमन के अवसर पर आयोजित किया गया है. महंथ ने कहा कि अगले साल 18 से 28 फरवरी 26 तक 11 दिवसीय भव्य प्रतिमा स्थापना महायज्ञ का आयोजन निर्धारित है. प्रतीमा जयपुर से मंगाई गई है. जो मकराना पत्थर से निर्मित किया गया है. मूर्ति के साथ-साथ भगवान शंकर के सपरिवार सदस्यों की भी प्रतिमा मंगाई गई है. मानव कल्याण के लिए सभी प्रतिमाओं को पूजा अर्चना एवं विधि विधान के साथ सुरक्षित स्थान पर रखा जाएगा. जहां प्रतिदिन नियमित पूजा अर्चना होगी. उसके बाद प्राण प्रतिष्ठा समारोह के अवसर पर भव्य आयोजन किया जाएगा. समिति के प्रमुख सदस्य नथुनी राय पटेल ने जानकारी दी है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है