सुरसंड. रात्रि गश्ती पर निकली भिट्ठा थाने की पुलिस ने शुक्रवार की अहले सुबह नवाही डायवर्सन के समीप एनएच 227 पर नेपाल से तस्करी कर लायी जा रही 300 एमएल का 345 बोतल (103.5 लीटर) देसी शराब व चोरी की बाइक के साथ दो तस्कर को गिरफ्तार कर लिया. जिनकी पहचान बाजपट्टी थाना क्षेत्र के सौरा गांव निवासी मुंद्रिका कुंवर के पुत्र आनंद मोहन व नरेश कुंवर के पुत्र हर्ष आनंद के रूप में हुई है. थानाध्यक्ष मनोज कुमार ने बताया कि शराब के साथ जब्त की गयी बाइक चोरी की है. उक्त बाइक चोरी मामले में मधुबनी जिले के बेनीपट्टी थाना में कांड संख्या 134/24 दर्ज है. थानाध्यक्ष व प्रशिक्षु पुअनि रजनीश कुमार के संयुक्त नेतृत्व में बरामद शराब व बाइक को जब्त कर आरोपितों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करते हुए दोनों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है