24.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Sitamarhi : रून्नीसैदपुर सीओ व राजस्व कर्मचारी के वेतन भुगतान पर रोक

रून्नीसैदपुर सीओ की मुश्किलें कम होती नजर नहीं आ रही है.

— हाल में डीएम ने सीओ के खिलाफ सरकार को भेजी थी रिपोर्ट

— रिपोर्ट में डीएम ने की थी दूसरे सीओ के पदस्थापन की मांग की

सीतामढ़ी.

रून्नीसैदपुर सीओ की मुश्किलें कम होती नजर नहीं आ रही है. गत दिनों डीएम पांडेय ने उनके खिलाफ राजस्व विभाग को रिपोर्ट की थी. विभाग से सीओ आदर्श गौतम के स्थान पर किसी अन्य सीओ के पदस्थापन का डिमांड की गयी थी. अब डीएम ने सीओ व राजस्व अधिकारी के वेतन भुगतान पर रोक लगा दी है. दरअसल, दाखिल खारिज व परिमार्जन के काफी अधिक मामले लंबित रहने को लेकर डीएम के द्वारा उक्त कार्रवाई की गई है.

— रून्नीसैदपुर की स्थिति सबसे खराब

बताया गया है कि 26 मई को डीएम ने जिला स्तरीय अंचल अधिकारियों के साथ बैठक कर राजस्व संबंधी समीक्षा बैठक की थी, जिसमें पाया गया था कि उक्त अंचल की ऑनलाइन दाखिल खारिज, परिमार्जन प्लस, अभियान बसेरा-2, अतिक्रमण, भूमि उपलब्धता इत्यादि मामले में में जिले के अन्य अंचलों के अपेक्षा सबसे खराब है. पूर्व में भी अंचल अधिकारी/राजस्व अधिकारी, रून्नीसैदपुर को कई बार निदेशित किया गया था, परन्तु इनके कार्यकलाप में कोई अपेक्षित सुधार नहीं हुआ. डीएम का मानना है कि उक्त दोनों अधिकारियों के मामलों के निष्पादन के प्रति गंभीर नहीं रहने से जिले का रैंकिंग भी खराब हो रहा है, जो गंभीर विषय है. उन्होंने रून्नीसैदपुर सीओ व राजस्व अधिकारी को सभी लंबित मामलों का निष्पादन यथाशीघ्र करना सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है. इतना ही नहीं, अवकाश के दिनों में भी कार्यालय को खोलकर लंबित मामलों का निष्पादन करने को कहा है.

— सीओ व राजस्व अधिकारी से स्पष्टीकरण

डीएम ने सीओ व राजस्व अधिकारी से इस आशय का स्पष्टीकरण पत्र प्राप्ति के तीन दिनों के अंदर समर्पित करने का आदेश दिया है कि सरकारी कार्य में बरती जा रही लापरवाही एवं शिथिलता के लिए क्यों नहीं उनके विरूद्ध कठोर कार्रवाई की जाये. इधर, लंबित मामलों के निष्पादन तक उक्त दोनों अधिकारियों के वेतन भुगतान पर रोक लगा दिया गया हैं. गौरतलब है कि उक्त अंचल में नौ जून तक दाखिल- खारिज के 1029 एवं परिमार्जन के 282 केस लंबित था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel