सीतामढ़ी/बथनाहा. तिरहुत प्रक्षेत्र मुजफ्फरपुर के डीआइजी चंदन कुमार कुशवाहा ने शुक्रवार को बथनाहा में सदर एसडीपीओ-2 के कार्यालय का निरीक्षण किया. इस दौरान विभिन्न अभिलेखों का अवलोकन किया. साथ ही अभिलेखों को अद्यतन रखने का निर्देश दिया. गंभीर प्रकृति के मामलों का त्वरित गति से निष्पादन करने के लिए निर्देश दिया. अपराध और अपराधियों के विरुद्ध सख्ती के साथ कार्यवाही करने को कहा. डीआइजी ने निरीक्षण में अनुमंडल पुलिस कार्यालय के कार्यों पर संतोष व्यक्त किया. इस मौके पर एसपी अमित रंजन, एएसपी सह एसडीपीओ-2 आशीष आनंद, सोनबरसा थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर धर्मेंद्र कुमार, बथनाहा थानाध्यक्ष धनंजय चौधरी, भुतही थानाध्यक्ष देवेंद्र चौधरी, कन्हौली थानाध्यक्ष सेंटू कुमार, परिहार थानाध्यक्ष राजकुमार गौतम, कर्मी मो शाहिद, श्याम कुमार भारती, महिला सिपाही सुनिता कुमारी समेत अन्य पुलिसकर्मी मौजूद रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है