25.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

एसआईटी के छात्र अक्षय ने बनाया किताबवाला डॉट कॉम एप्प, प्राचार्य ने किया लॉच

सीतामढ़ी इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी में बुधवार को प्राचार्य डॉ सुनील कुमार समेत छात्रों ने संयुक्त रूप से किताबवाला डॉट कॉम के एप्लीकेशन को ऑनलाइन रूप से गूगल प्ले स्टोर पर लाइव किया.

डुमरा. सीतामढ़ी इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी में बुधवार को प्राचार्य डॉ सुनील कुमार, सीएसई डिपार्टमेंट के एचओडी प्रो सादिक नईम, स्टार्टअप सेल फैकल्टी इंचार्ज प्रो निशांत कुमार, एचओडी डॉ आशीष कुमार, मो इरशाद आलम, डॉ आरती कुमारी, डॉ शशि कुमार, एनआईटीटीआर कोलकाता के एसोसिएट प्रोफेसर डॉ रायपति सुबराओ व ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट सेल हेड प्रो मनोज पोद्दार ने संयुक्त रूप से किताबवाला डॉट कॉम के एप्लीकेशन को ऑनलाइन रूप से गूगल प्ले स्टोर पर लाइव किया. किताबवाला की टीम के सदस्यों ने प्राचार्य व सभी शिक्षकों को किताब देकर स्वागत किया. किताबवाला डॉट कॉम संस्थान के ही स्टार्टअप सेल के मार्गदर्शन में चलने वाला स्टार्टअप हैं. बताया गया कि इसके फाउंडर संस्थान के ही चौथे वर्ष के सीएसई डिपार्टमेंट के छात्र अक्षय कश्यप हैं. प्राचार्य ने किताबवाला के फाउंडर अक्षय व को-फाउंडर सृजन कुमार को बधाई देते हुए बताया कि अक्षय ने जो कठिनाइयां किताब खरीदने को लेकर अपने पढ़ाई के दौरान देखा उसी को सॉल्व करके आज दर्जनों लोगों को डायरेक्ट व इन डायरेक्ट रोजगार दे रहा हैं. खुद नौकरी करने के जगह अपने स्टार्टअप के माध्यम से दूसरे को नौकरी देकर अक्षय व सृजन दूसरे बच्चों के लिए प्रेरणा का काम कर रहे हैं.

—छात्रों को मिला किताबवाला का ऑफर लेटर

किताबवाला कंपनी ने संस्थान के ही चार छात्रों को इंटर्नशिप के लिए ऑफर दिया है. किताबवाला के तरफ से इंटर्नशिप ऑफर मिलने वाले में संस्थान के चौथे वर्ष के इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग विभाग के छात्र शोभित कुमार, तृतीय वर्ष के छात्र ऋषिकेश कुमार व प्रथम वर्ष के छात्र मो सोहेल व मो जहूर शामिल हैं. ये सभी लोग ऑनलाइन मोड में किताबवाला कंपनी में इंटर्नशिप करेंगे. इस मौके पर प्रो विकाश कुमार, प्रो अविनाश कुमार, प्रो आकांक्षा चौधरी व मिडिया इंचार्ज डॉ आशीष कुमार समेत अन्य लोग मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel