25.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

मेहसौल में छात्र को गोली मारकर जख्मी किया, हालत गंभीर

नगर के मेहसौल थाना क्षेत्र के कारगिल चौक शिव मंदिर के पास गुरुवार की देर शाम आपसी विवाद को लेकर इंटर के छात्र को गोली मारकर गंभीर रूप से जख्मी कर दिया.

सीतामढ़ी. नगर के मेहसौल थाना क्षेत्र के कारगिल चौक शिव मंदिर के पास गुरुवार की देर शाम आपसी विवाद को लेकर इंटर के छात्र को गोली मारकर गंभीर रूप से जख्मी कर दिया. छात्र के सिर में गोली लगी है. जख्मी छात्र की पहचान सहियारा थाना क्षेत्र के मौदह गांव के वार्ड नंबर 10 निवासी विजय महतो के 17 वर्षीय पुत्र सुशील कुमार के रूप में की गयी है. छात्र को गोली लगने की खबर सुनकर स्थानीय लोगों में अफरातफरी मच गयी. इलाज के लिए उसे निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया. वहां प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सक ने उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया. सूचना मिलने पर सदर अस्पताल राम कृष्णा व मेहसौल थानाध्यक्ष फेराज हुसैन गश्ती टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर छानबीन किया. सदर एसडीपीओ-1 ने बताया है कि मामले में जख्मी छात्र के दो साथियों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है. यह छात्रों के बीच आपसी विवाद में गोली मारी गयी है. सुशील को नजदीक से गोली मारी गयी है. पुलिस हरेक एंगल से इसकी जांच कर रही है. उधर, जख्मी छात्र के साथ लॉज में रह रहे एक छात्र अनमोल कुमार ने बताया कि करीब शाम पांच बजे बजे लॉज के बाहर निकले तो देखा कि लॉज से सटे बाथरूम के पास सड़क पर जख्मी अवस्था में सुशील कुमार पड़ा हुआ था. तत्काल एक दोस्त शिवम् कुमार व एक अन्य साथी के साथ रिंग बांध स्थित एक निजी अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया. अस्पताल के चिकित्सक डॉ वरुण ने बताया कि सुशील को सिर मे बांये तरफ से गोली मारी गयी है. स्थिति गंभीर है. जख्मी छात्र के पिता ने बताया कि चार बेटी के बाद सबसे छोटा बेटा है. इंटर साइंस में पढ़ रहा है. कोचिंग क्लास के लिए सीतामढ़ी मे डेरा लेकर रखे हुए हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel