सीतामढ़ी. जिला एथलेटिक्स एसोसिएशन के तत्वावधान में 91वीं बिहार राज्य एथलेटिक्स प्रतियोगिता हेतु रविवार को डुमरा हवाई अड्डा मैदान में टीम बनाने को लेकर चयन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. इसकी अध्यक्षता एसोसिएशन के अध्यक्ष अभय प्रसाद ने की. इसका उद्घाटन पूर्व प्रखंड प्रमुख लक्ष्मी प्रसाद यादव ने किया. कहा कि पढ़ाई के साथ खेलकूद पर भी बच्चों को ध्यान देना चाहिए, ताकि छात्रों का संपूर्ण विकास हो. अध्यक्ष अभय प्रसाद ने कहा कि खिलाड़ियों को रेगुलर अभ्यास करना चाहिए. सचिव संजीव कुमार ने कहा कि पिछले वर्ष की तरह इस वर्ष भी जिला को पदक प्राप्त होगा. चयन प्रतियोगिता में 285 खिलाड़ियों, छात्र-छात्राओं ने विभिन्न आयु वर्ग के विभिन्न स्पर्धा हेतु अपना परफॉर्मेंस दिया. जिला टीम में उन एथलीटों का ही चयन किया जाएगा, जिनका परफॉर्मेंस राज्यस्तर के मेरिट के आसपास होगा. संघ के उपाध्यक्ष ध्रुव किशोर महतो ने कहा कि जिला को जल्द ही सिंथेटिक ट्रैक सरकार द्वारा जल्द उपलब्ध होने वाला है. इस मौके पर उपाध्यक्ष अमित कुमार, संयुक्त सचिव राज किशोर महतो, डॉ सुनील सुमन, आशीष कुमार, प्रशांत प्रसून ,घनश्याम कुमार, विश्वजीत कुमार, बिट्टू कुमार समेत अन्य मौजूद रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है