सीतामढ़ी. संयुक्त केंद्रीय ट्रेड यूनियन के देशव्यापी आम हडताल के समर्थन में ट्रेड यूनियन संगठनों तथा संयुक्त किसान मोर्चा, सीतामढी की संयुक्त बैठक शनिवार को नगर के मेहसौल चौक स्थित किसान सभा कार्यालय में हुई. बैठक की अध्यक्षता इंटक के जिलाध्यक्ष दिलीप कुमार पांडेय, एटक के महेश झा तथा जन संगठन मंच तथा सीटू के उमेश कुमार ने संयुक्त रुप से की. बैठक में 20 मई के आम हडताल को सफल बनाने पर विचार किया गया. कहा गया कि संयुक्त किसान मोर्चा इस हडताल को पूर्ण समर्थन देगा. बैठक में निर्णय लिया गया कि जिले के सभी ट्रेड यूनियन,कर्मचारी, किसान संगठन तथा जन संगठनों, रसोइया, आशा तथा सफाई कर्मचारियों से संपर्क किया जाए. सभी संगठनों ने 20 मई को सुबह आठ बजे गांधी मैदान, सीतामढी में जुटने तथा शहर में मार्च निकालने का निर्णय लिया. मार्च शहर भ्रमण के बाद गांधी मैदान पहुंचकर सभा में तब्दील होगा. बैठक में सरकार से श्रमिकों से जुडे चार कोड वापस लेने, निजीकरण तथा ठेका पर काम बंद करने, काम के आठ घंटे पर अमल, घोषित न्यूनतम वेतन सभी कारखानों में लागू हो, रसोइया, आशा, सफाईकर्मी का वेतन 26 हजार करने सहित अन्य मांगों के साथ किसानों के कृषि उपज पर एमएसपी सीटू 50% पर कानून बनाने, कृषि कर्ज से मुक्ति, मनरेगा को खेती से जोड़कर मजदूरी 600 रुपये तय करने, गन्ना का एफआरपी बढाने, नदी जल प्रबंधन कर शत-प्रतिशत सिंचाई सुलभ कराने सहित अन्य मांगों पर सरकार से अमल की मांग की गयी. बैठक में भारतीय सेना के शौर्य का समर्थन करते हुए सभी शहीद सेना तथा सिविलियंस के प्रति श्रद्धांजलि अर्पित किया गया. इस बैठक में डॉ आनंद किशोर, जयप्रकाश राय, देवेंद्र यादव, दिनेश चंद्र द्विवेदी, प्रो दिगंबर ठाकुर, बैद्यनाथ हाथी, विश्वनाथ बुंदेला, मो शम्स शाहनवाज, सुरेश बैठा, मुर्तुजा खान, विमल किशोर राम, रामेश्वर मंडल, मो ताहिर, पंकज कुमार, डीएन प्रसाद यादव सहित अन्य लोग मौजूद रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है