शिवहर: बिहार विद्यालय परीक्षा समिति की ओर से मंगलवार को 12वीं बोर्ड परीक्षा का रिजल्ट जारी होने के साथ ही शिवहर जिला से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों तक के साइबर कैफे में छात्र-छात्राओं की भीड़ उमड़ पड़ी है. इस दौरान शिवहर आर.आर. कॉलेज छात्र मयंक कुमार ने आर्ट्स में 458 अंक लाकर प्रथम स्थान प्राप्त कर जिला टॉपर बना एवं तरियानी प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत नरवारा हाई स्कूल की छात्रा पुष्पा कुमारी ने आर्ट्स में 450 अंक लाकर दूसरे स्थान प्राप्त कर जिला टॉपर बनी तथा पुरनहिया प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत सोनौल सुल्तान हाई स्कूल की छात्रा खुशबु कुमारी ने आर्ट्स में 454 अंक लाकर तीसरे स्थान प्राप्त कर जिला टॉपर बनी है.वहीं श्रीनवाब सिंह उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के छात्र शिवम् कुमार ने कॉमर्स में 441 अंक लाकर प्रथम स्थान प्राप्त कर जिला टॉपर बना एवं डुमरी कटसरी प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत फुलकाहां हाई स्कूल की छात्रा स्नेहा कुमारी ने कॉमर्स में 434 अंक लाकर दूसरे स्थान प्राप्त कर जिला टॉपर बनी तथा शिवहर प्रोजेक्ट बालिका उच्चतर माध्यमिक विद्यालय की छात्रा शालू कुमारी ने सुरज कॉमर्स क्लासेज में पढ़ते हुए कॉमर्स में 422 अंक लाकर तीसरे स्थान प्राप्त कर जिला टॉपर बनी है.जबकि डुमरी कटसरी प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत नयागांव हाई स्कूल के छात्र सूरज कुमार ने साइंस में 471 अंक लाकर प्रथम स्थान प्राप्त कर जिला टॉपर बना एवं तरियानी प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत पोझिया पंचायत वार्ड 12 निवासी व उत्क्रमित मध्य विद्यालय पचरा लक्ष्मीपुर की छात्रा रुपा कुमारी ने साइंस में 462 अंक लाकर दूसरे स्थान प्राप्त कर जिला टॉपर बनी तथा पिपराही प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत उत्क्रमित हाई स्कूल नारायणपुर के छात्र धीरज कुमार ने साइंस में 459 अंक लाकर तीसरे स्थान प्राप्त कर जिला टॉपर बना है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है