22.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

sitamarhi : 49 विद्यालयों का औचक निरीक्षण, बगैर सूचना अनुपस्थित मिले कई शिक्षक

जिले के सभी सरकारी विद्यालयों में सुबह 6 बजकर 30 मिनट से निरीक्षण का कार्य शुरू कर दिया गया है

डुमरा. जिले के सभी सरकारी विद्यालयों में सुबह 6 बजकर 30 मिनट से निरीक्षण का कार्य शुरू कर दिया गया है. अपर मुख्य सचिव एस सिद्धार्थ के निर्देश पर बुधवार को डीईओ समेत सभी डीपीओ व बीईओ विद्यालयों का निरीक्षण किया. इस निरीक्षण में कई विद्यालय नियमानुकूल संचालित मिले तो कई विद्यालयों में अनियमितता पायी गयी. शिक्षा विभाग के अनुसार कुल 49 विद्यालयों का निरीक्षण किया गया. उक्त निरीक्षण से संबंधित रिपोर्ट को ई-शिक्षा कोष पोर्टल पर अपलोड किया जाना हैं.

बोखड़ा के कई विद्यालयों में मिली अनियमितता

डीईओ प्रमोद कुमार साहू बुधवार की सुबह बोखड़ा प्रखंड के लगभग एक दर्जन विद्यालयों का औचक निरीक्षण किया. इस दौरान मध्य विद्यालय खडका में सात शिक्षक बगैर सूचना अनुपस्थित पाए गए, जबकि दो शिक्षक विलंब से विद्यालय पहुंचे. इसकी जानकारी देते हुए डीईओ ने बताया कि राजकीय प्राथमिक विद्यालय खड़का कन्या में प्रभारी एचएम अनुपस्थित पाए गए. वहीं विद्यालय में बच्चे नदारद मिले. उक्त विद्यालय में निर्धारित समय के अनुसार चेतना सत्र का संचालन नहीं हुआ था. इसीतरह केडीकेएन प्लस टू विद्यालय में एक शिक्षक बगैर सूचना अनुपस्थित मिले. उत्क्रमित मध्य विद्यालय कुरहर में विद्यालय का संचालन तो संतोषजनक मिला, लेकिन मेंनू के अनुसार एमडीएम का संचालन नहीं पाया गया. स्टॉक पंजी में खाद्यान्न की मात्रा भी अधिक पाया गया. वहीं राजकीय मध्य विद्यालय धाधी में भी एमडीएम के गुणवत्ता में कमी पाया गया. इस विद्यालय में निरीक्षण के क्रम में डीईओ ने अलग-अलग दो शिक्षक उपस्थिति पंजी संधारित पाया. जबकि उत्क्रमित मध्य विद्यालय नया टोल की स्थिति बेहतर मिला.

क्या कहते हैं अधिकारी

विभागीय निर्देश पर विद्यालयों का निरीक्षण किया गया हैं. इस निरीक्षण में कई शिक्षक बगैर सूचना अनुपस्थित पाए गए हैं. वहीं कई विद्यालयों में एमडीएम का संचालन मेनू के अनुरूप नहीं मिला हैं. इसके अलावे भी जो अनियमितता मिली हैं उसको लेकर संबंधित शिक्षक से जवाब-तलब करते हुए कार्रवाई की जायेगी.

प्रमोद कुमार साहू, डीईओ

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel