पुपरी
. नगर के वार्ड संख्या 18 अंतर्गत डीएवी रोड में भाड़े के मकान में रह रहे एक इंजीनियर की शनिवार की अहले सुबह संदेहास्पद स्थिति में मौत हो गयी. जानकारी के मुताबिक रामकृपाल सिंह कंस्ट्रक्शन प्राइवेट लिमिटेड में लैब इंजीनियर के पद पर कार्यरत पटना जिला अंतर्गत मनेर थाना क्षेत्र के शेरपुर निवासी स्व रामरैन सिंह के पुत्र रवि शंकर सिंह की मौत संदेहास्पद स्थिति में हो गयी. वह नगर स्थित डीएवी रोड में भाड़े के मकान में रहकर एनएच 527 सी सड़क निर्माण कार्य में लगे थे. शनिवार की सुबह इंजीनियर रविशंकर नीचे गिरा हुआ था. लोगों की नजर पड़ी. तब लोंगो के सहयोग से उसे इलाज के लिए स्थानीय पीएचसी लाया गया. जहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया. इंजीनियर की मौत की सूचना उसके परिवार को दी गयी. सूचना मिलते ही परिवार में मातम छा गया. वहीं, सूचना मिलने पर सीओ रामकुमार पासवान, दारोगा मनोज कुमार द्वारा शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल सीतामढ़ी भेज दिया है. समाचार प्रेषण तक प्राथमिकी दर्ज नहीं की जा सकी है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है