22.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

चोरौत में रास्ते के विवाद में तलवार से हमला, चार घायल

जिले के चोरौत थाना क्षेत्र के चोरौत गांव में गुरुवार की सुबह रास्ते के विवाद को लेकर दो पक्षों के लोग एक दुसरे पर लाठी-डंडा व तलवार से हमला कर दिया.

सीतामढ़ी. जिले के चोरौत थाना क्षेत्र के चोरौत गांव में गुरुवार की सुबह रास्ते के विवाद को लेकर दो पक्षों के लोग एक दुसरे पर लाठी-डंडा व तलवार से हमला कर दिया. इस दौरान चार लोग बुरी तरह से जख्मी हो गए. स्थानीय लोगों के सहयोग से सभी जख्मी को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जहां से प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए सभी को चिकित्सक ने एसकेएमसीएच मुजफ्फरपुर रेफर कर दिया. जख्मी की पहचान स्थानीय निवासी रामलोचन सहनी की पत्नी जया देवी व पुत्र अभिषेक कुमार दूसरे पक्ष के राम दिनेश सहनी के रूप में किया गया है. जानकारी के अनुसार ग्रामीण रामलोचन सहनी व राम दिनेश सहनी के परिवार के बीच रास्ते को लेकर कुछ दिनों से विवाद चल रहा है. गुरूवार को इसी विवाद को लेकर दोनों पक्ष के बीच बहस होने लगी. देखते ही देखते दोनों पक्ष के लोग आपस में उलझ गए. दोनों तरफ से एक-दूसरे पर लाठी-डंडे व तलवार से हमला कर दिया गया. जिसमें दोनों तरफ से जया देवी, अभिषेक कुमार व राम दिनेश सहनी जख्मी हो गए. सभी जख्मी को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया. सूचना मिलने पर नगर थाने की पुलिस सदर अस्पताल पहुंची. लेकिन पुलिस के आने से पहले सभी जख्मी को एसकेएमसीएच मुजफ्फरपुर रेफर कर दिया गया था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel