डुमरा. डीएम रिची पांडेय की अध्यक्षता में शनिवार को समाहरणालय में जिला गंगा समिति, जिला पर्यावरण समिति व एकल उपयोग प्लास्टिक पर रोकथाम से संबंधित टास्क फोर्स की बैठक आयोजित किया गया. इस दौरान डीएम ने नमामि गंगे परियोजना के मुख्य उद्देश्यों पर चर्चा करते हुए गंगा नदी के प्रदूषित करने वाली सीतामढ़ी से होकर बहने वाली सहायक नदियां बागमती व लखनदेई की धारा को अवरोध रहित एवं प्रदूषण मुक्त रखते हुए सतत् प्रवाहमान बनाये रखने के लिए आवश्यक कदम उठाने का निर्देश सभी सदस्यों को दिया. साथ ही पर्यावरण संरक्षण के लिए जन सहभागिता से अधिक से अधिक पौधारोपण कराने का निर्देश भी निर्देश दिया गया. वहीं, एकल उपयोग प्लास्टिक पर रोकथाम से संबंधित टास्क फोर्स के सदस्यों को जागरुकता अभियान चलाने एवं पॉलीथीन कैरी बैग के थोक विक्रेताओं के यहां सघन छापेमारी कर सीतामढी जिला में एकल उपयोग प्लास्टिक पर रोकथाम को सफल बनाने के लिए हर संभव प्रयास करने का निर्देश दिया गया. उन्होंने नगर निगम व विभिन्न नगर निकायों के पदाधिकारियों को इसके अनुपालन का निर्देश दिया गया. सभी नगर निकाय को निर्देश दिया गया कि प्लास्टिक, थर्मोकोल के साथ पान मसाला गुटखा को लेकर छापेमारी हर हाल में सुनिश्चित करें. कचरा डस्टबिन में डालने का सभी से अपील करें. वहीं, डीइओ को निर्देश दिया गया कि विद्यालयों में बच्चों को प्लास्टिक यूज नहीं करने को लेकर जागरूक करें. साथ ही सभी सिनेमाघर व मैरेज हॉल में प्लास्टिक बैंड का बोर्ड लगाए. इस मौके पर डीडीसी मनन राम समेत अन्य अधिकारी शामिल रहे.
सोनबरसा के क्षतिग्रस्त स्पायल बैंक का डीएम ने किया निरीक्षण
डुमरा. डीएम रिची पांडेय ने शनिवार को सोनबरसा प्रखंड के बगहा गांव में लखनदेई नदी का क्षतिग्रस्त स्पायल बैंक का स्थलीय निरीक्षण किया. निरीक्षण के क्रम में जल निस्सरण प्रमंडल के पदाधिकारी द्वारा बताया गया कि लखनदेई नदी का तल नीचे होने का कारण जब पानी बढ़ता है तो स्पायल बैंक पर दबाव पड़ता है. जिसके कारण पानी आसपास के इलाकों में फैल जाता है. इससे लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ता है. निरीक्षण के दौरान लखनदेई नदी के उड़ाही के लिए प्रस्ताव बनाकर भेजने का निर्देश जल निस्सरण विभाग को दिया गया, ताकि नदी तल की सफाई हो सके व इसके गहराई को बढ़ाया जा सके. इस मौके पर डीडीसी मनन राम व डीआरडीए निदेशक राजेश भूषण समेत अन्य अधिकारी शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है