पुपरी. प्रखंड के मध्य विद्यालय, परसौनी में कार्यरत व भिट्ठा धर्मपुर पंचायत निवासी नीरज कुमार की पत्नी शिक्षिका अनुराधा कुमारी को शिक्षा विभाग द्वारा ””””””””टीचर ऑफ मंथ”””””””” चुना गया है. शिक्षिका अनुराधा ने बताया कि सूबे में शिक्षा की गुणवत्ता सुधारने एवं स्कूल स्तर पर बेहतर कार्य करने वाले शिक्षकों को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य विभाग द्वारा यह योजना चलाई जा रही है. इस क्रम में अप्रैल माह के लिए राज्य भर से 61 उत्कृष्ट शिक्षकों का चयन कर उन्हें सम्मानित किया गया है, जिसमें उनका का नाम शामिल है. अपर मुख्य सचिव, शिक्षा विभाग, डॉ एस सिद्धार्थ की अनुशंसा पर चयनित होने पर इन्हें प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया है. बताया कि यह पुरस्कार उन शिक्षकों को दिया जाता है जो अपने विद्यालयों में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा देने, नवाचार अपनाने एवं विद्यार्थियों के हित में उल्लेखनीय कार्य करते हैं. शिक्षिका अनुराधा की इस उपलब्धि पर स्थानीय विधायक दिलीप राय, जदयू नेता विमल शुक्ला, पंसस अरविंद चौधरी व प्रधानाध्यापक सुधांशु कुमार शर्मा, धीरज कुमार, रणजीत कुमार मुन्ना, अरविंद कुमार अमित, अवधेश चौधरी, प्रभात कुमार चंदन व गौरव कुणाल समेत अन्य ने बधाई दी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है