बैरगनिया. नेपाल के रौतहट जिले गरुड़ा नगरपालिका – 9 में रविवार को एक स्कूली छात्रा को अश्लील मैसेज करने पर परिजनों ने संबंधित शिक्षक के साथ मारपीट किया. मौके पर रौतहट जिला पुलिस ने पहुंचकर आरोपी शिक्षक को परिजनों से मुक्त कराकर अपने कब्जे में लिया, तभी आक्रोशित परिजनों व विद्यालय के छात्र-छात्राओं के बीच मारपीट होंने लगी. इसी बीच कुछ लोगों ने स्कूल व पुलिस पर भी पथराव किया. रौतहट पुलिस ने आरोपित शिक्षक को गिरफ्तार कर लिया है. नेपाली मिडिया को डीएसपी राजन कार्की ने बताया कि नेपाल के रौतहट जिले के गरुडा नगरपालिका-9 स्थित श्रीपुर माध्यमिक विद्यालय के शिक्षक रविन्द्र प्रसाद साह ने दसवीं की एक छात्रा के मोबाइल पर अश्लील मैसेज भेजा दिया. इसकी जानकारी छात्रा ने परिजनों को दी. तब अभिभावकों व विद्यार्थियों ने मिलकर उक्त शिक्षक को पकड़कर पिटाई कर दी. विद्यालय के छात्र छात्राओं द्वारा भी मारपीट की गई और स्कूल पर पथराव किया गया. इस घटना में चार पुलिसकर्मी आंशिक रूप में जख्मी हो गए. पुलिस की ओर से विद्यालय की स्थिति को नियंत्रित करने के लिए एक राउंड अश्रु गैस का प्रयोग की गई. डीएसपी श्री कार्की ने आगे बताया कि दोषी शिक्षक को हिरासत में रखकर गहन छानबीन की जा रही है. वर्तमान में स्थिति तनावपूर्ण परंतु नियंत्रण में है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है