23.2 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Sitamarhi : फर्जी हाजिरी बनाने में फिर एक शिक्षक निलंबित

फर्जी हाजिरी के प्रति विभाग की सख्ती व डीइओ के स्तर से लगातार चल रही कार्रवाई के बाद भी कुछ शिक्षक फर्जी हाजिरी बनाने से गुरेज नहीं कर रहे है.

Sitamarhi : सीतामढ़ी. फर्जी हाजिरी के प्रति विभाग की सख्ती व डीइओ के स्तर से लगातार चल रही कार्रवाई के बाद भी कुछ शिक्षक फर्जी हाजिरी बनाने से गुरेज नहीं कर रहे है. ऐसे शिक्षक फर्जी हाजिरी बनाने में अपनी पूरी चालाकी करते है, लेकिन अधिकारियों के निरीक्षण में उनकी कारगुज़ारी पकड़ी जाती है. गत दिन ऐसे ही कई शिक्षकों के बाद फिर एक शिक्षक निलंबित किये गये हैं. बीइओ ने पकड़ी थी कारगुजारी बताया गया है कि पुपरी बीईओ ने 21 मई को पुपरी अनुमंडल मुख्यालय स्थित एलएम पल्स- 2 हाइस्कूल का निरीक्षण कर 21 मई को विशिष्ट शिक्षक ज्ञानतोष कुमार के अनुपस्थित रहने की बाबत डीईओ को एक रिपोर्ट भेजी थी. इस आलोक में माध्यमिक शिक्षा एवं साक्षरता के डीपीओ ने शिक्षक कुमार से जवाब मांगा था. इसके बाद ई-शिक्षा पोर्टल पर फोटोयुक्त दैनिक उपस्थिति की जांच की गयी. पाया गया कि 20 मई को स्कूल में प्रवेश व निकासी के समय अपलोड की गयी सेल्फी (फोटो) में भिन्नता थी. इतना ही नहीं, 23 मई, सात अप्रैल, 15, 16 व 17 अप्रैल को शिक्षक कुमार द्वारा अपलोड किये गये सेल्फी में अनियमितता पायी गयी. इसको लेकर डीइओ ऑनलाइन फर्जी हाजिरी बनाने के आरोप में शिक्षक कुमार को निलंबित कर दिया है. निलंबन अवधि में उनका मुख्यालय प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी, परसौनी का कार्यालय निर्धारित किया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel