27.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Sitamarhi : धरना-प्रदर्शन में शिक्षक नेताओं ने कहा, निदेशालय व जिलास्तरीय पदाधिकारियों की अनदेखी से शिक्षक परेशान

बावजूद निदेशालय व जिलास्तरीय पदाधिकारियों की अनदेखी से शिक्षक परेशान है.

सीतामढ़ी. परिवर्तनकारी प्रारंभिक शिक्षक संघ द्वारा आहूत राज्यव्यापी कार्यक्रम के तहत जिला इकाई से जुड़े शिक्षकों ने विभिन्न समस्या के समाधान के लिए शनिवार को आंबेडकर स्थल, डुमरा पर धरना दिया. कार्यक्रम की अध्यक्षता संघ के जिलाध्यक्ष रामकलेवर ने की. मौके पर जिलाध्यक्ष रामकलेवर व प्रदेश संयुक्त सचिव जितेंद्र पासवान ने संयुक्त रूप से कहा कि शिक्षकों की समस्याओं के समाधान की दिशा में विभागीय एसीएस के स्तर से सकारात्मक प्रयास किया जा रहा है. बावजूद निदेशालय व जिलास्तरीय पदाधिकारियों की अनदेखी से शिक्षक परेशान है.

संघ ने पदाधिकारियों को अपनी कार्यशैली में सुधार लाने, अन्यथा उनका व सरकार का विरोध करने का निर्णय लिया. उपाध्यक्ष विनोद कुमार यादव वे प्रवक्ता नजीबुल्लाह ने कहा कि सरकार शिक्षकों को विभिन्न संवर्ग में बांटने की अपनी चाल में सफल रही है.

— ये है संघ की विभिन्न मांगें

इनकी मांगों में क्रमशः नियोजित शिक्षकों को स्नातक कालबद्ध व प्रधानाध्यापक में प्रोन्नति, विशिष्ट शिक्षकों की सेवा निरंतरता व वेतन निर्धारण, नवनियुक्त प्रधानाध्यापकों एवं प्रधान शिक्षकों का पदस्थापन, विद्यालय अध्यापकों के वार्षिक वेतनवृद्धि एवं आवास भत्ता का निर्धारण, सेवा पूर्व प्रशिक्षित शिक्षकों की वेतन विसंगति का निराकरण,अनुकंपा पर नियुक्ति,कक्षा एक से 12 तक एनसीआरटी की पुस्तक लागू करने, शिक्षकों के कार्यरत अवधि के लंबित वेतन का भुगतान, विभागीय के आलोक में मैट्रिक प्रशिक्षित वेतनमान में कार्यरत स्नातक, कला व विज्ञान योग्यताधारी शिक्षकों को स्नातक कला/विज्ञान के पद पर योगदान की तिथि से स्नातक प्रशिक्षित वेतनमान देने इत्यादि शामिल है. मौके पर महासचिव राजेश कुमार, कोषाध्यक्ष अभिषेक कुमार, उपाध्यक्ष अभिनय कुमार, संजय कुमार यादव, प्रवीण कुमार पवन, सचिव राकेश कुमार पासवान, मीडिया प्रभारी अभय कुमार, रीगा प्रखंड अध्यक्ष कुणाल भारद्वाज, सोनबरसा प्रखंड महासचिव संतोष कुमार मयंक, नानपुर प्रखंड महासचिव संतोष कुमार पासवान, संतोष राज सुमन, नमोनाथ प्रसाद, सुशील राम, गजेंद्र महतो व राज कुमार समेत अन्य मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel