सुरसंड.
थाना क्षेत्र के देवनाथपट्टी गांव में शनिवार की दोपहर तेज रफ्तार ट्रैक्टर से कुचलकर एक किशोर की मौत हो गयी. मृतक अभिषेक कुमार (12 वर्ष) उक्त गांव के ही विजय मंडल का पुत्र था. जानकारी के अनुसार मृत किशोर सड़क किनारे खड़ा था. इसी बीच तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने उसे कुचल दिया. उसकी मौत घटनास्थल पर हो गयी. सूचना मिलते थानाध्यक्ष धनंजय कुमार पांडेय के निर्देश पर प्रशिक्षु पुअनि अभिजीत सिंह घटनास्थल पर पहुंचे. पर, इससे पूर्व ही मृतक के परिजन व पड़री गांव निवासी ट्रैक्टर मालिक के बीच पांच लाख पर आपसी समझौता कर हो गया. नतीजतन पुलिस वहां से बैरंग वापस लौट गयी. इस बाबत थानाध्यक्ष धनंजय कुमार पांडेय ने बताया कि मृतक के परिजन द्वारा थाने में आवेदन नहीं दिया गया है. आवेदन मिलने के बाद आगे की कार्रवाई की जायेगी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है