सुरसंड. भिट्ठा थानांतर्गत श्रीखंडी भिट्ठा पूर्वी पंचायत के भिट्ठा बाजार गांव में शुक्रवार की सुबह करेंट लगने से एक किशोर की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी. मृत किशोर रंधीर कुमार (13 वर्ष) वार्ड संख्या 14 निवासी इंद्रजीत महतो का पुत्र था. मौत की खबर मिलते ही घर में कोहराम मच गया. जानकारी के अनुसार, भिट्ठा बाजार में लगाये गये बिजली के एक पोल में अर्थिंग के चलते करेंट प्रभावित हो रहा था. इसी बीच मृतक बिजली के पोल में सट गया. जिससे उसकी मौत घटनास्थल पर ही हो गयी. हालांकि परिजन उसे इलाज के लिए सीएचसी ले गए, जहां ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया. सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष मनोज कुमार पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंच कर शव को कब्जे में ले कागजी प्रक्रिया पूरी करने के बाद पोस्टमार्टम के लिए सीतामढ़ी सदर अस्पताल भेज दिया. पोस्टमार्टम के बाद शव परिजन के हवाले कर दिया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है