22.5 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Sitamarhi: आंधी-पानी के बाद तापमान गिरा, उमस भरी गर्मी से राहत

पिछले करीब एक पखवारे से झुलसाने वाली धूप व चिलचिलाती गर्मी से बेहद परेशान जिलेवासियों को शुक्रवार की शाम उस वक्त गर्मी से राहत मिली

सीतामढ़ी. पिछले करीब एक पखवारे से झुलसाने वाली धूप व चिलचिलाती गर्मी से बेहद परेशान जिलेवासियों को शुक्रवार की शाम उस वक्त गर्मी से राहत मिली, जब अचानक उत्तर-पश्चित दिशा से काले-काले बादलों का जमवड़ा हुआ और देखते ही देखते जोरदार आंधी के साथ कई जगहों पर हल्की बारिश भी हुई. बिजली की चमक व बादलों के गर्जना के साथ काफी देर तक आंधी चली और कहीं बुंदाबांदी, तो कहीं बारिश की बौछारें पड़ी. इसके बाद पिछले कई दिनों से चल रही गर्म हवा में अचानक ठंडापन आ गया, जिसके बाद लोगों को गर्मी से राहत मिल गयी. अचानक आयी आंधी के कारण शहर के कई स्थानों पर कुछ देर के लिये जाम की स्थिति उत्पन्न हो गयी. धूल भरी आंधी के बीच हर कोई आंखें बंद कर जो जहां थे, वहीं रुकने को मजबूर हो गये. इसके कारण कुछ देर के लिये डुमरा रोड समेत कई इलाकों में जाम लग गया. कई लोगों को भींगना भी पड़ा. आंधी के कारण जिले के कई इलाकों में पेड़-पौधों व फूस-छप्पर वाले कच्चे घरों को नुकसान पहुंचने की सूचना है. जिला कृषि विज्ञान केंद्र के वरीय वैज्ञानिक डॉ राम ईश्वर प्रसाद से जानकारी के अनुसार, आज आसमान में बादलों के जमघट के कारण गर्मी से राहत रहेगी. आज से अगले कई दिनों तक जिले के आसमान में बादल छाये रहने और छिटपुट बारिश का अनुमान है. अगले चार-पांच दिनों तक जिले का अधिकतम तापमान 32 से 34 तक रहने का अनुमान है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel