सीतामढ़ी. नगर निगम द्वारा गुरुवार को नगर निगम क्षेत्र अंतर्गत विभिन्न गुदरी बाजार समेत चकमहिला बस स्टैंड व अन्य पार्किंग स्थलों का टेंडर प्रक्रिया संपन्न कराया गया. हालांकि, सीतामढ़ी शहर स्थित सीताकुंज नगर उद्यान गेट के समीप स्थित वाहन पार्किंग जोन एवं डुमरा में मर्यादा पथ स्थित साइकिल स्टैंड का टेंडर प्रक्रिया में किसी के शामिल नहीं होने के कारण उक्त दोनों स्थलों का टेंडर लटक गया. सिटी मैनेजर अमरजीत कुमार से मिली जानकारी के अनुसार, उक्त दोनों स्थलों का टेंडर प्रक्रिया अब 24 मार्च को किया जाएगा. यदि 24 को भी संभव नहीं हुआ, तो फिर 26 मार्च को तीसरी बार टेंडर प्रक्रिया पूरी की जाएगी. सिटी मैनेजर ने बताया कि सीतामढ़ी गुदरी बाजार का टेंडर 35 लाख 15 हजार रुपए में चंदन कुमार नामक संवेदक द्वारा लिया गया है. वहीं, चकमहिला बस स्टैंड का टेंडर 20 लाख 25 हजार रुपए में मो मोइनुद्दीन द्वारा लिया गया है. भवदेवपुर रेलवे गुमटी से उत्तर वाले गुदरी बाजार का टेंडर राजनारायण साह द्वारा आठ लाख रुपए में लिया गया है. विश्वनाथपुर टेंपो स्टैंड का टेंडर अशोक कुमार राय द्वारा छह लाख रुपए में लिया गया है. डुमरा, शंकर चौक गुदरी बाजार का टेंडर 6.51 लाख रुपए में पंकज राय व कोर्ट कैंपस गुदरी बाजार का टेंडर आनंद कुमार द्वारा 8.31 लाख में लिया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है