सुप्पी. प्रखंड क्षेत्र के मोहनी मंडल पंचायत के वार्ड आठ में सोमवार की सुबह अगलगी की घटना में छह परिवार के फूस का घर जल गया. विकाश मित्र राजेश कुमार ने बताया कि इस घटना में अजय राम, संजय राम, मु जानकी देवी, बिरजन राम, फेकू राम व दिनेश राम का घर, कपड़ा व अनाज समेत लाखों की सामग्री जल कर राख हो गया. पीड़ितों ने बताया कि बिजली के शॉट सर्किट से आग लगी है. घटना में कई मवेशी भी झुलस कर बुरी तरह से जख्मी हो गए तो पांच बकरी व उसका बच्चा जल कर मर गया. सूचना पर पहुंचे मुखिया प्रतिनिधि परवेज आलम ने तत्काल सहयोग के रूप में सभी पीड़ित को निजी कोष से पांच-पांच सौ नगद व गेहूं मुहैया कराया. साथ हीं स्थानीय डीलर को चावल उपलब्ध कराने का निर्देश दिया. ताकि तत्काल खाने- पीने में परेशानी न हो. वहीं, सीओ कृष्ण प्रताप सिंह ने बताया कि सभी पीड़ितों को अंचल की ओर से तत्काल पॉलीथिन सीट उपलब्ध कराया गया है. आवेदन के आलोक में जांच के बाद नियमानुकूल सहायता की जाएगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है