सीतामढ़ी. भाजपा के राष्ट्रीय स्थापना दिवस के अंतर्गत आयोजित सक्रिय सदस्यों का सम्मेलन विधान सभा कार्यालय भासर में हुई. विस क्षेत्र के सक्रिय सदस्यों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया. मुख्य अतिथि बिहार सरकार के मंत्री केदार गुप्ता ने कहा कि भाजपा ही एकमात्र राजनीतिक पार्टी है, जिसका उद्देश्य सत्ता से ज्यादा महत्व भारत माता को परम वैभव स्थापित करना है. कार्यक्रम को पूर्व जिलाध्यक्ष सुबोध कुमार सिंह, ध्रुव सर्राफ, डा शत्रुघ्न यादव, महंत अशोक दास, भारती देवी, संगीता झा, बेबी नम्रता, शोभा राम, आशा चौधरी, सुभाष केसरी, अवनीश सिंह, गगनदेव यादव, नवीन कुशवाहा, ज्ञानेंद्र कुमार, विकास ओझा, राहुल सिंह व सरोज यादव ने भी संबोधित किया. नगर विधायक डॉ मिथिलेश कुमार ने कहा कि कि भाजपा पार्टी नहीं, एक विचारधारा है. भाजपा के कार्यकर्त्ता वैचारिक प्रतिबद्धता के मिशाल होते हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है