शिवहर: नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत विशुनपुर किशुनदेव के वार्ड नंबर- 02 स्थित बांसवाड़ी में सोमवार को बालक का शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गयी. शव को देखने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी. घटना की सूचना पर नगर थाना पुलिस घटनास्थल पहुंचकर जांच में जुट गई. ग्रामीणों के सहयोग से शव को बांसवाड़ी से बाहर निकालकर पोस्टमार्टम के लिए शिवहर अस्पताल में भेज दिया गया. वहीं नगर थानाध्यक्ष रणधीर कुमार सिंह ने बताया कि शव तीन-चार दिन पुराना है. जिसकी पहचान स्थानीय गांव निवासी 12 वर्षीय विक्रम कुमार के रूप में की गई है. जो प्रथम दृष्टया हत्या का मामला है. पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए शिवहर अस्पताल भेजा है. इसकी प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस मामले की जांच व अनुसंधान में जुट गई है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है