सीतामढ़ी. नगर के गांधी मैदान ललित आश्रम स्थित जिला कांग्रेस मुख्यालय में गुरुवार को एक बैठक का आयोजन किया गया. इसकी अध्यक्षता जिलाध्यक्ष रकटू प्रसाद ने की. बैठक में कांग्रेसजनों ने कहा कि पहलगाम में हुए दर्दनाक आतंकी हमले से पूरा देश मर्माहत है. वक्ताओं ने कहा कि केंद्र शासित जम्मू कश्मीर के पहलगाम में यह दुर्भाग्यपूर्ण घटना हुई है. जहां कानून व्यवस्था की जिम्मेदारी उपराज्यपाल के पास है, जो केंद्रीय गृहमंत्री को रिपोर्ट करते हैं. अंतरराष्ट्रीय बॉर्डर के रखवाली की जिम्मेदारी रक्षा मंत्रालय की है. ऐसे स्थिति में पहलगाम में पर्यटकों के नरसंहार की संयुक्त जिम्मेदारी केंद्रीय रक्षा और गृह मंत्रालय की है. बैठक में वरिष्ठ कांग्रेस नेता मो अफाक खान, प्रमोद कुमार नील, शम्स शाहनवाज, संजय कुमार बिररख, यूथ कांग्रेस पर्यवेक्षक सुजान मीणा, रितेश रमण सिंह, दीपक कुमार दीप, रंजीत गुप्ता, दिलीप पांडेय, शंभू शंकर भोला, अवधेश सिंह, चुन्नू सिंह, राघवेंद्र राम, वीरेंद्र सिंह कुशवाहा, युवा इंटक अध्यक्ष जय कुमार, मुश्ताक सरवर समेत अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है