सोनबरसा. थाना क्षेत्र के कचहरीपुर गांव के समीप बीते शुक्रवार को 21 वर्षीय अज्ञात युवक के शव की पहचान हो गयी है. परिजन ने शव की पहचान सदरे आलम के रुप में की है. वह कन्हौली थाना क्षेत्र के विष्णपुर आधार पंचायत स्थित अररिया टोल वार्ड नंबर 14 निवासी मो मोजिबुर शेख का पुत्र था. पुत्र की मौत के बाद मां मोकिमा खातून का रो-रोकर बुरा हाल है. मृतक के पिता ने बताया कि पुत्र सदरे आलम गुरुवार को नाश्ता कर बिजली का तार लाने परछहिया चौक लाने गया था. तार लाने के बाद फिर घर से किराना दुकान पहुंंचा तथा वहां से साइकिल लेकर अररिया बाजार की तरफ निकल गया. वहां से किराना सामान लेकर फिर घर वापसी के बाद शाम को साइकिल से परछहिया बाजार को चला गया. रात्रि करीब आठ बजे अपने मोबाइल से मुझे फोन कर बताया कि अपने रिश्तेदार परछहिया गांव निवासी मो अलील शेख के यहां खाना खाकर आएंगे. पुनः कुछ देर बाद बताया कि अलील के घर के लोग यहीं सो जाने को कह रहा है. जिस पर पिता ने बताया कि ज्यादा दूरी नहीं है घर वापसी आ जाओ. लेकिन, मोबाइल बंद कर लिया. सुबह फोन किया तो मोबाइल बंद पाया. उस दिन घटना की जानकारी नही मिली. परिजनों को लगा कि नेपाल के पिपरिया गांव में शादी लगा है, हो सकता है वहीं चला तो नहीं गया. फिर नेपाल में पूछने पर पता चला लड़का वहां नहीं है. रविवार को फरछहियां चौक पर एक दुकानदार को बताया कि मेरा लड़का बाजार आया था तब से गायब है. दुकानदार द्वारा शव मिलने की जानकारी के बाद फोटो दिखाया गया, जहां पुत्र का शव देखकर वह बेहोश होकर गिर पड़ा. स्थानीय लोगों ने परिजन को सूचना दिया, जहां परिजन थाना पहुंचकर शव की शिनाख्त की. घटना के बाद मृतक के घर में कोहराम मच गया है. सदरे छह भाइयों में दूसरे नंबर पर था. वह लुधियाना रहकर सिलाई का काम करता था. 29 मार्च को लुधियाना से ईद पर्व मनाने घर आया था. पिता पेशे से किसान है और छोटा किराना दुकान चलाता है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है