चोरौत. चोरौत बसोतरा पीएमजीएसवाई पथ में अधवारा समूह की रातों नदी पर बना डायवर्सन पूरी तरह से ध्वस्त हो गया है. आवगमन को लेकर प्रखंड क्षेत्र के भंटाबारी व परिगामा पंचायत के साथ ही पड़ोसी प्रखंड पुपरी, सुरसंड व बाजपट्टी के दर्जनों गांव के लोगों की परेशानी बढ़ गई है. भंटाबारी व परिगामा पंचायत के लोगों को संपर्क प्रखंड मुख्यालय से भंग हो गया है. जानकारी के अनुसार गत दिन प्रभात में प्रमुखता के साथ पुल निर्माण शुरू नहीं होने से बढ़ी लोगों की परेशानी, आक्रोश नामक शीर्षक से छीप खबर के बाद विभाग द्वारा क्षतिग्रस्त चदरा का वेल्डिंग कराने के साथ हीं जीएसव किया गया था. भंटाबारी पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि साधु साफी ने बताया कि सरेह में काम कर रहे किसानों के अनुसार, इस क्षतिग्रस्त डायवर्सन के ऊपर से एक चालक जेसीबी मशीन ले जा रहा था. इस क्रम में डायवर्सन ध्वस्त हो गया व जेसीबी मशीन नीचे चला गया, पर चालक किसी प्रकार जेसीबी को निकाल कर वहां से फरार हो गया. इसके बाद से क्षेत्र के लोगों की परेशानी काफी बढ़ गई है. बताते चलें कि गत वर्ष बरसात में नदी में पानी अधिक आने के कारण पूर्व से बना डायवर्सन ध्वस्त हो जाने से आवागमन बाधित हो गया था. आवागमन को सुचारू कराने को लेकर प्रमुख प्रतिनिधि सुनील राउत, भंटाबारी पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि साधु साफी व पूर्व जिला पार्षद विश्वनाथ मिश्र समेत अन्य जनप्रतिनिधि के प्रयास व समाचार पत्रों में खबर छपने के बाद ग्रामीण कार्य विभाग पुपरी के सहायक अभियंता महेंद्र कुमार की मौजूदगी में ध्वस्त डायवर्सन की जगह नदी पर पूर्व से बने लोहा पुल के उखाड़े गये गाटर व चदरा रखकर डायवर्सन का निर्माण कराते हुए आवागमन को सुचारू कराया गया था. हालांकि इस पुल को वर्ष 2023 में हीं बन कर तैयार हो जाना था, पर अब तक समस्या बरकरार है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है