24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पांच सूत्री मांगों को ले जिला भूमिदाता अनुरक्षक संघ ने किया धरना-प्रदर्शन

बुधवार को सीतामढ़ी जिला भूमिदाता अनुरक्षक संघ द्वारा जिला मुख्यालय स्थित अंबेडकर स्थल पर पांच सूत्री मांगों को लेकर एक दिवसीय धरना-प्रदर्शन किया गया.

सीतामढ़ी. बुधवार को सीतामढ़ी जिला भूमिदाता अनुरक्षक संघ द्वारा जिला मुख्यालय स्थित अंबेडकर स्थल पर पांच सूत्री मांगों को लेकर एक दिवसीय धरना-प्रदर्शन किया गया. अध्यक्षता संघ के जिला संरक्षक विनय कुमार पासवान तथा संचालन जयव्रत झा ने किया. संस्थापक रामप्रवेश यादव ने कहा कि 2025 में सरकार ने न्यूनतम मजदूरी जो घोषित किया है, उसी अनुपात में मासिक मजदूरी 13 हजार रुपये जुलाई 2025 से देने का निर्णय लें. जो देगा भूमिदाता अनुरक्षक को हक अधिकार, वही करेगा बिहार में राज. बाद में संघ का एक शिष्टमंडल डीएम को पांच सूत्री मांग पत्र सौंपा. कार्यक्रम में महंत सिंह कुशवाहा, अनिल पटेल, रामपदार्थ राय, प्रमोद बिहारी मिश्र, शंभु दास, शत्रुध्न राय, नजाम, जमील अख्तर, उपेंद्र राय, ओमप्रकाश राय, उदय पासवान, रामप्रीत सिंह, अशोक ठाकर, सुबोध महतो, सियाराम ठाकुर, रामचंद्र ठाकुर, अर्जुन महतो, भोला राय, श्रीनारायण महतो, गणेश दास, गुड्डू साह, रामकुमार महतो, देवेंद्र पासवान, नंदू बैठा, अकलु पासवान, रामेश्वर बैठा, राधिका देवी, मिरिया देवी, दिलीप महतो, ललन महतो, नागेंद्र राय, प्रमोद राय व चंदन कुमार समेत अन्य मौजूद रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel