सीतामढ़ी. विश्व बाल श्रम निषेध दिवस के अवसर पर सीतामढ़ी पुलिस की विशेष किशोर पुलिस इकाई, मानव तस्करी निरोध इकाई एवं एसोसिएशन फॉर वॉलंटरी एक्शन (बचपन बचाओ आंदोलन) के संयुक्त तत्वाधान में बाल श्रम एवं बाल दुर्व्यापार रोकथाम हेतु विस्तृत परिचर्चा सह सम्मान समारोह कार्यक्रम का आयोजन पुलिस केंद्र स्थित आनंद भवन में किया गया. कार्यक्रम का उद्घाटन डीएम रिची पांडेय, वरीय पुलिस उपाधीक्षक ( मुख्यालय ) सह नोडल पदाधिकारी विशेष किशोर पुलिस इकाई मो नजीब अनवर एवं डीएसपी ( रक्षित) अनिल कुमार सिंह के द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्जवलित कर किया गया. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए डीएम ने कहा कि बाल श्रम एक बड़ी सामाजिक कुरीति है. बाल श्रम के खिलाफ पुलिस श्रम संसाधन विभाग एवं एसोसिएशन फॉर वॉलंटरी एक्शन ( बचपन बचाओ आंदोलन) के द्वारा सार्थक प्रयास कर त्वरित कारवाई सुनिश्चित की जा रही है. पुनौरा थाना क्षेत्र में बाल श्रम के खिलाफ निरंतर कारवाई के साथ नियोजकों को प्रेरित कर विशेष पहल कर हमलोगों ने बाल श्रम मुक्त घोषित कर दिया है. इसके अतिरिक्त जिला के बथनाहा एवं परसौनी थाना क्षेत्र में भी बाल श्रम के खिलाफ उल्लेखनीय सफलता एवं पूरे इस एक वर्ष में लगभग 135 बच्चों को बाल श्रम से मुक्त संयुक्त प्रयास से करवाने में सफलता मिली है. आगामी 15 अगस्त तक पूरे सीतामढ़ी जिला को बाल श्रम मुक्त जिला बनाने के लक्ष्य के तहत हम सभी कार्य करेंगे. कार्यक्रम का मंच संचालन एसोसिएशन फॉर वॉलंटरी एक्शन (बचपन बचाओ आंदोलन) के प्रतिनिधि मुकुंद कुमार चौधरी ने किया. कार्यक्रम में बाल संरक्षण के क्षेत्र में उत्कृट कार्य करने हेतु डीएम एवं डीएसपी ने संयुक्त रुप से पुलिस इंस्पेक्टर सुशील कुमार सिंह समेत 20 पुलिस पदाधिकारियों को प्रशस्ति-पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया. इस मौके पर नगर सर्किल इंस्पेक्टर परशुराम सिंह, एपीओ शिवशंकर ठाकुर समेत जिला के सभी बाल कल्याण पुलिस पदाधिकारी मौजूद रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है