25.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

ग्रामीण रूरल लीग का 27 जून तक होगा निबंधन

सीतामढ़ी जिला क्रिकेट संघ के तत्वाधान में बिहार क्रिकेट संघ के निदेशानुसार राज्य के ग्रामीण क्षेत्र की छुपी हुई क्रिकेट प्रतिभा को आगे लाने के लिए बिहार रूरल लीग का आयोजन किया जाएगा.

डुमरा. सीतामढ़ी जिला क्रिकेट संघ के तत्वाधान में बिहार क्रिकेट संघ के निदेशानुसार राज्य के ग्रामीण क्षेत्र की छुपी हुई क्रिकेट प्रतिभा को आगे लाने के लिए बिहार रूरल लीग का आयोजन किया जाएगा. इसके लिए खिलाड़ियों का निबंधन ऑनलाइन पोर्टल डब्लूडब्लूडब्लूडॉट बिहार क्रिकेट एसोसिएशन डॉट कॉम के माध्यम से होगा. निबंधन की अंतिम की अंतिम तिथि 27 जून निर्धारित है. इसको लेकर रविवार को जिला मुख्यालय स्थित जानकी स्टेडियम में प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित किया गया, जिसमे क्रिकेट संघ के अधिकारियों ने रूरल लीग से संबंधित विस्तृत जानकारी दी. बताया गया कि संघ की सोच है कि इस लीग में अधिक से अधिक ग्रामीण क्षेत्र के प्रतिभावान खिलाड़ी शामिल होकर अपने प्रतिभा का प्रदर्शन करे, जिससे जिले में क्रिकेट के बेहतर खिलाड़ियों को चिह्नित कर प्रशिक्षण के माध्यम से उनके प्रतिभा को उत्कृष्ट बनाया जा सके. मौके पर चेयरमैन मनोज कुमार, उपाध्यक्ष राजीव कुमार, सीईओ श्याम किशोर प्रसाद, सचिव ज्ञान प्रकाश उर्फ रिंकु सिंह, टूर्नामेंट कमेटी के अध्यक्ष पंकज सिंह, संयोजक विवेक मिश्रा, सदस्य कृष्ण रंजन वर्मा व टीम कोच राहुल रंजन समेत अन्य मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel