21.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

sitamarhi news: परिजनों के इंकार पर प्रेमी युगल पहुंचे महिला थाना, पुलिसवालों ने वैदिक मंत्रोच्चारण के बीच करा दी शादी

महिला थानाध्यक्ष स्वेता स्वराज के द्वारा सोमवार को थाना परिसर स्थित मंदिर में मंत्रोच्चारण के बीच दो प्रेमी युगल की शादी करायी गयी.

सीतामढ़ी. महिला थानाध्यक्ष स्वेता स्वराज के द्वारा सोमवार को थाना परिसर स्थित मंदिर में मंत्रोच्चारण के बीच दो प्रेमी युगल की शादी करायी गयी. बाद में दोनों को महिला थाना के पुलिस अधिकारी व जवानों ने बधाई दी. महिला थाना में शादी को लेकर शहर में लोग पुलिस वालों के कार्यप्रणाली की सराहना कर रहे है. महिला थानाध्यक्ष ने पुलिस-पब्लिक फ्रेंडली रिलेनशीप को अमलीजामा पहनाते हुए युगल जोड़ी को साड़ी व सुहाग की समान भी भेंट स्वरूप दी. महिला थानाध्यक्ष ने बतायी कि सोनबरसा थाना क्षेत्र के बसंतपुर वार्ड नंबर 8 निवासी स्व भाग नारायण ठाकुर की पुत्री खुशबू कुमारी थाने पहुंचकर बतायी कि वह भुतही थाना क्षेत्र के कोहखर निवासी स्व रवीन्द्र ठाकुर के पुत्र राम संजीवन ठाकुर से बहुत दिनों से प्रेम करती है. उससे शादी करना चाहती है. जबकि हम-दोनों के परिजन इस शादी से इंकार कर रहे है. तत्काल लडके राम संजीवन ठाकुर को फ़ोन कर थाने बुलाया गया. बाद में दोनों को एक साथ बैठाकर पूछताछ की गयी. लड़की व लडके ने बताया कि हम-दोनों बालिक है. दोनों एक-दूसरे से बहुत दिनों से प्रेम करते हैं. शादी भी करना चाहते हैं. जबकि हम-दोनों के परिजन शादी के खिलाफ है. महिला थानाध्यक्ष ने जांच के बाद दोनों की शादी पुलिस की मौजूदगी में थाना परिसर स्थित मंदिर में कराने का फैसला किया. तत्काल बाजार से शादी को लेकर जरूरी समान, कपड़े के साथ शादी कराने के लिए एक पंडित को बुलाया गया. दोनों की शादी विधि पूर्वक करायी गयी. शादी के साथ थाना में उपस्थित सभी लोगों ने दोनों को शादी की बधाई दी. मौके पर अपर थानाध्यक्ष स्नेहा सहित महिला थाना के अन्य पुलिसकर्मी मौजूद रहे. –क्या कहते हैं अधिकारी

लड़का लड़की बालिक है, दोनों एक-दूसरे से बहुत दिनों से प्रेम करते हैं. महिला थानाध्यक्ष की भूमिका सराहनीय है.

आशीष आनंद

सदर एसडीपीओ 2

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel