23.4 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

sitamarhi news : जिले का अधिकतम तापमान 40 पार

वैसे तो पिछले कई दिनों से जिले में काफी गर्मी पड़ रही है, लेकिन मंगलवार का दिन अब तक के सबसे गर्म दिन साबित हुआ.

सीतामढ़ी/पुपरी. वैसे तो पिछले कई दिनों से जिले में काफी गर्मी पड़ रही है, लेकिन मंगलवार का दिन अब तक के सबसे गर्म दिन साबित हुआ. सुबह-सुबह काफी तेज धूप निकली और लोग सुबह से ही पसीने से तर-बतर होने लगे. जैसे-जैसे दिन उपर उठता गया, गर्मी के मारे लोगों का बुरा हाल होता चला गया. घरों व दफ्तरों की छत गर्म होने के कारण न घर में और न ही बाहर लोगों को राहत मिल पा रही थी. सुबह करीब 10.00 बजे ही धूप में इतनी तेजी देखी गयी कि लोगों का घरों से निकलना मुश्किल था. यही कारण है कि करीब चार घंटे तक सड़कों व चौक-चौराहों पर सन्नाटा देखने को मिला. गर्मी के चलते लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा. गर्मी से बचने के लिये लोग जूस, ठंडा पेयपदार्थ व कोल्डड्रिंक का सहारा लेते दिखे. जिला कृषि विज्ञान केंद्र के वरीय वैज्ञानिक डॉ राम ईश्वर प्रसाद से मिली जानकारी के अनुसार, मंगलवार को जिले का अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस को पार कर गया. वहीं, न्यूनतम तापमान में भी करीब 24 से 25 डिग्री सेल्सियस के आसपास दर्ज किया गया. यही कारण है कि लोग पसीने वाली गर्मी से सुबह से देर रात तक परेशान रहे. बुधवार को भी अधिकतम तापमान 41 व न्यूनतम तापमान करीब 22 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel